September 20, 2024

हाइस्कूल , इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित, बागेश्वर रहा हाइस्कूल में 85.99% अंक प्राप्त करने में प्रदेश में प्रथम

बागेश्व ( आखरीआंख )  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर, नैनीताल द्वारा आयोजित हार्इस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का वर्ष 2019 का परीक्षाफल घोषित किया गया है। हार्इस्कूल की परीक्षा में जनपद बागेश्वर के छा़त्र-छात्राओं ने 85.99 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में 88.55 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ष 2019 की हार्इस्कूल की परीक्षा में कुल 4691 छात्र-छात्राओं पंजीकरण किया गया था जिसमें से 4620 परीक्षाथ्र्ाीओं के द्वारा परीक्षा दी गयी जिसमें 3973 परीक्षाथ्र्ाी उर्तीर्ण हुए जिसमें 2284 छात्रों का पंजीकरण कराया गया जिसमें 2236 छात्रों द्वारा परीक्षा दी गयी जिसमें 1901 छात्र उर्तीण हुए तथा 2407 छात्राओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमें 2384 छात्राओं द्वारा परीक्षा दी गयी तथा 2072 छात्रायें परीक्षा में उर्तीर्ण हुर्इ। इस प्रकार हार्इस्कूल की परीक्षा 07 छात्र-छात्राओ ने मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया जिसमें जनपद बागेश्वर के विवेकानन्द इंटर कॉलेज बागेश्वर की विशाखा ने 483 अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में 10वी स्थान पर, विवेकानन्द इंटर कॉलेज बागेश्वर की जया रौतेला ने 476 अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में 17वां स्थान, विवेकानन्द इंटर कॉलेज बागेश्वर के प्रवीन सिंह धामी ने 474 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 19वां स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर बागेश्वर के लव राज पाण्डे ने 473 अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में 20वां स्थान, रा0र्इ0का0 रवार्इखाल के सुमित पाण्डे ने 472 अंक प्राप्त करते हुए 21वां स्थान, खोलिया विवेकानन्द इंटर कॉलेज गरूड की वंदना बिष्ट ने 470 अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में 23वां स्थान तथा सरस्वती शिशु मंदिर बागेश्वर की बीना राज ने 468 अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में 25वां स्थान प्राप्त किया। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 4241 छात्र-छात्राओं के द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमें 4177 छात्र-छात्रायें परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 3699 छात्रा-छात्राओं ने परीक्षा उर्तीर्ण की। जिसमें 2081 छात्रों के द्वारा पंजीकरण कराया गया तथा 2040 छात्रों परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 1763 छात्रों ने परीक्षा उर्तीर्ण की इसी प्रकार 2160 छात्राओ द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमें से 2137 परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 1936 छात्राओ ने परीक्षा उर्तीर्ण की । इस प्रकार इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 88.55 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने हार्इस्कूल परीक्षा में जनपद बागेश्वर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में जनपद बागेश्वर प्रदेश में तृतीय स्थान पर रहने के लिए जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावको व शिक्षको को बधार्इ दी। उन्होंने कहा कि जनपद बागेश्वर के छात्र-छात्राओं ने कडी मेहनत एवं परिश्रम करके प्रदेश में जनपद का नाम रोशन किया है उन्होंने सभी से यह अपेक्षा की है कि जिस तरह से उन्होने हार्इस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अपने जनपद एवं गांव का नाम रोशन किया है इसी प्रकार से वे आगे भी कडी मेहनत एवं परिश्रम करके जीवन में जो भी मुकाम एवं लक्ष्य हासिल करना चाहते है उस मुकाम को हासिल करें यही उनकी शुभकामनाये है।