November 22, 2024

मुख्य सचिव ने लिया केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा 

रुद्रप्रयाग,  ( आखरीआंख ) मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केदारनाथ पहुंचकर धाम में निर्माणाधीन पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मुख्य सचिव के साथ पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मंदिर परिसर, शंकराचार्य समाधि स्थल, मंदाकिनी नदी पर स्थित आस्था पथ, सरस्वती घाट सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित तिथि के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि धाम में निर्माणाधीन पुनर्निर्माण कार्यो की माॅनिटरिंग पीएमओ कार्यालय से निरन्तर की जा रही है। धाम में निष्क्रिय पड़ी मशीनों को दस दिन के भीतर सक्रिय करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए, जिससे पुनर्निर्माण कार्य सुचारू गति से चलता रहे। निरीक्षण के दौरान प्रवचन हॉल के नजदीक स्थित जमीन को चिन्हित करने के निर्देश पटवारी को दिए। पटवारी द्वारा केदारनाथ में स्थित निजी, बीकेटीसी की भूमि की माप की जा रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, एसडीएम गौरव चटवाल, जेएसडब्ल्यू के प्रेसीडेंट संदीप गोखले, प्रोजेक्ट मैनेजर विकास राणा, सैक्टर मजिस्ट्रेट केदारनाथ अजय शर्मा, प्रभारी वुड स्टोन कम्पनी मनोज सेमवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।