November 22, 2024

आंगनबाडी कार्यकत्रियों को 3 माह से वेतन नहीं मिला, कैसे परिवार का भरण-पोषण करे

देहरादून ( आखरीआंख )  आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सहायिका एवं मिनी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर परेड ग्रांउड पर धरना दिया। गुरूवार को आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होने कहा कि जो स्मार्ट फोन दिये जा रहे हैं उन्हें चलाना हर कार्यकत्रि नही जानती और सरकार आॅंन लाइन रिपोर्ट देने की बात कह रही है फोन चलाना नही आने के कारण ही हम मोबाईल फोन का विरोध कर रहे है।उन्होने कहा कि कई बार हमें अन्य विभागो का काम भी करना पडता है उस समय रिपोर्ट को अपडेट कैसे किया जा सकता है आंगनबाडी कार्यकत्री केन्द्र को एक कमप्यूटर सेन्ट/कमप्यूटर वर्कर बनाकर रख दिया गया है।कहा कि जितनी भी विभागीय योजनायें चलाई जाती है वह सब आंगनबाडी कार्यकत्री को ही करनी पडती है और हमको उनका कोई भी मानदेय नहीं मिलता है उन्होने कहा कि हमारा मानदेय 18000 रूपये किया जाये। और जो मोबाईबल फोन दिये जा रहे है उनका संगठन विरोध करता है उपर से सरकार द्वारा फोन खराब होने पर खो जाने की स्थिति में आंगनबाडी द्वारा ही इसका हरजाना मांगा जा रहा है उन्होने कहा कि तीन महीने से अभी तक हमें मानदेय नही दिया गया है कई लोग इसी मानदेय पर आधारित है और अपने परिवार का भरण पोशण इसी के माध्यम से करते है कार्यकत्रियों ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकत्रि सहायिका एवं मिनी कार्यकत्रि को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाय। उन्होने कहा कि 2012 में कार्यकत्रियों से मुख्य सेविका सी पदोन्नति के फार्म भरवाये गये थे उस पर भी कार्यवाही नहीं की उन्होने कहा कि शिघ्र ही पदों पर पदोन्नति की जाय और पदोन्नति से आयु सीमा हटाई जाय। उन्होने कहा कि अगर सरकार इन मांगों को लेकर जल्द से जल्द कोई कार्यवाही नही करती है तो आंगबाडी कार्यकत्रियां उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर प्रदर्शन में जानकी चैहान, लक्ष्मीपंत उर्मिला, शीला बहुगुणा, ज्योतिका पाण्डेय, रजनी गुलेरिया, ज्योतिकाला, रेखा रावत, कान्ता भट्ट, आशा रावत, कमला देवी मीना थापा, अनुराधा, सोनबाला, उषा, सपना थापा, सरोजकनी आदि उपस्थित थे।