November 22, 2024

प्रशिक्षित शिक्षा मित्र महासंघ का धरना जारी

 

देहरादून ( आखरीआंख ) अपनी एक सूत्रीय नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षित शिक्षा मित्र महासंघ उत्तराखंड ने धरना व कार्य बहिष्कार को जारी रखते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी भी दी। यहां परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर इकट्ठा हुए और वहां पर सहायक अध्यापक प्राथमिक के पद पर नियमित नियुक्ति को लेकर धरने पर बैठे। वक्ताओं ने कहा कि लगातार संघर्ष करने व शिक्षा मित्रों को एक साल बीतने के बाद भी सहायक अध्यापक बेसिक के पदों पर नियुक्ति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि उनके हितों के लिए किसी भी प्रकार की कोई नीति तैयार नहीं की जा रही है और एक ओर कई शिक्षा मित्रों को नियुक्ति प्रदान कर दी गई है और उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। दो सौ शिक्षा मित्रों को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। इस अवसर पर अनेक शिक्षा मित्र मौजूद रहे।
/