January 30, 2026

डीडीहाट जिले की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन 

पिथौरागढ़  ( आखरीआंख ) जिला बनाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने डीडीहाट को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुयमंत्री को पत्र भेजा। उन्होंने शीघ्र जिला नहीं बनाने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। मंगलवार को लोग जिला बनाओ संयुक्त संघर्ष समिति के महामंत्री लोकेश भड़ के नेतृत्व में रामलीला मैदान में एकत्र हुए। उन्होंने यहां जिला बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लंबे समय से लोग डीडीहाट को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी लोगों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्ष 2011 में तत्कालीन सीएम रमेश पोखरियाल ने 15 अगस्त को जिला बनाने की घोषणा की थी। कहा आठ वर्ष के बाद भी अभी तक घोषणा धरातल पर नहीं उतर पाई है। उन्होंने कहा लोगों को छोटे मोटे कामों के 54 किमी दूर पिथौरागढ़ जाना पड़ता है। कहा इसके बाद भी सरकार को लोगों की समस्या नहीं दिख रही है। उन्होंने शीघ्र जिला नहीं बनाने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।

You may have missed