November 22, 2024

धर्मनगरी पहुंचा डाक कांवड़ का रेला

हरिद्वार (  आखरीआंख )  डाक कांवड़ वाहनों का रेला धर्मनगरी में लगातार पहुंच रहा है। हाईवे पर छोटे बड़े वाहनों पर सवार होकर शिवभक्त कांवड़िएं दिन भर धर्मनगरी में पहुंचते रहे। पुलिस प्रशासन लगातार हाईवे व नगर के विभिन्न मार्गो पर व्यवस्था को बनाने में जुटा हुआ है। पैदल कांवड़ियों के अंतिम दौर में अपने गंतव्यों की और लौटने का क्रम जारी है। बरसात के कारण जगह जगह जलभराव, गारे कीचड़ से शिवभक्त कांवड़ियों को यात्रा में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। शंकराचार्य चैक, प्रेमनगर चैक, सिंहद्वार चौक, चण्डी चैक मार्ग पर गढ्ढों पर जलभराव के कारण डाक कांवड़ियों के वाहनों पर ब्रेक लगने के कारण जाम की स्थिति भी पनप भी रही है। लेकिन पुलिसकर्मियों की सूझबूझ के कारण डाक कांवड़ वाहनों को नियत स्थान पर भेजने का क्रम शनिवार को दिनभर जारी रहा। राज्य सरकार के द्वारा कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा करने की घोषणा तो की गयी।  लेकिन सड़क के गढ्ढों ठीक नहीं किया गया। जिससे कई बार तेज गति से आने वाले कांवड़िएं दुघर्टना का शिकार भी हो रहे हैं। लगातार डाक कांवड़ियों के वाहन पहुंचने के कारण पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फूले हुए हैं। अधिकांश पार्किंग स्थल भी वाहनों से पटे हुए हैं। छोटे बड़े वाहन पार्किंग स्थलों में लगाए जा रहे हैं। कई बार तो डाक कावड़िएं अपने वाहनों को खड़े करने के चक्कर में पार्किंग में तैनात कर्मचारियों से पैसों को लेकर भीड़ जाते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा डाक कांवड़ियों को व्यवस्था प्रदान करने के लिए रूट का भी डायवर्जन करना पड़ रहा है। तेज गति से डाक कावड़िएं अपने वाहनों पर सवार होकर धर्मनगरी में पहुंच रहे हैं। हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाट डाक कावड़ियों से पटे हुए हैं। केसरिया रंग का कब्जा पूरी धर्मनगरी पर हो गया है। हरकी पैड़ी सहित सभी घाट बम बम भोले के जयकारों से गूंज रहे हैं। दक्षेश्वर महादेव, बिल्केश्वर महादेव मंदिर सहित शहर के सभी शिवालयों तथा चण्डी देवी, मंशा देवी, दक्षिण काली मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए कावडिं़यों की भीड़ लगी हुई है। अंतिम दौर में पूरा वातावरण शिवमय हो चला है। विभिन्न शिवालयों में शिवभक्त कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक भी किया जा रहा है। डाक कावंड़िए अधिकांश चैपहिया वाहनों पर सवार होकर डीजे की धुन पर नाचते गाते हरि की नगरी में पहुंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में जुटा हुआ है। एसएसपी जनमेजय खण्डूरी समस्त मेला क्षेत्र का जायजा भी ले रहे हैं। अधीनस्थों को मेले की डयूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के भी निर्देश दिए जा रहे हैं।