रानीखेत पुलिस ने बलात्कार के अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अल्मोडा । रानीखेत पुलिस ने बलात्कार के अभियुक्त को बलना तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है इस सम्बन्ध में श्री नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत ने बताया की पीड़िता द्वारा दिनांक 08.07.2019 को राजस्व क्षेत्र ऐरोड़ में मु0अ0सं0 03/19 धारा 376/354/504/506 भादवि0 बनाम किशन सिंह आदि तीन व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया अभियोग की विवेचना राजस्व क्षेत्र से स्थानान्तरित होकर व0उ0नि0 श्रीमती बंसती आर्या को सुपुर्द की गई विवेचना से विशन सिंह मेहरा पुत्र हिम्मत सिंह मेहरा निवासी ऐरोड़ पंतकोटली रानीखेत के विरुद्ध प्रयाप्त साक्ष्य पाये जाने पर व0उ0नि0 बंसती आर्या द्वारा आज दिनांक 19.08.2019 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियोग में अन्य दो नामजदों द्वारा उच्च न्यायालय से स्थगन प्राप्त करने के कारण अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
*कोतवाली अल्मोड़ा ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दो युवको को किया गिरफ्तार*
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने आशीष जोशी व गोपाल सिंह धामी को शांतिभंग करने पर गिरफ्तार किया है इस सम्बन्ध में श्री विशन लाल व0उ0नि0 कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया की आशीष जोशी पुत्र गिरीश चन्द्र जोशी निवासी चौघानपाटा व गोपाल सिंह धामी पुत्र अमर सिंह धामी निवासी एनटीडी अल्मोड़ा बिना अनुमती के छात्रसंघ चुनाव से सम्बन्धित जुलुस निकालकर शांतिभंग कर र हे थे जिसे आज दिनांक 19.08.2019 को शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उ0नि0 ओमप्रकाश नेगी व उ0नि0 देवेन्द्र राणा ने धारा 107/116/151 सीआरपीसी के अन्तर्गत चौघानपाटा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अल्मोड़ा पुलिस ने तीन वारण्टियों को किया गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समन /वारण्ट /नोटिस की शत प्रतिशत तामील कराने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.08.2019 को राशीद वेग पुत्र शेरजंग वेग निवासी भैसड़गांव सोमेश्वर के वारण्टी को उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह व कानि0 जगदीश पाठक थाना सोमेश्वर ने फौजदारी वाद सं0 1369/18 धारा 138 एनआई एक्ट में काठगोदाम से तथा कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 19.08.2019 को भगवान सिंह राणा पुत्र विशन सिंह राणा निवासी ग्राम चौमू को फौजदारी वाद सं0 07/18 धारा 323/504/506 भादवि0 के वारण्टी को उ0नि0 अशोक काण्डपाल ने धारानौला बाजार से तथा थाना लमगड़ा के उ0नि0 श्याम सिंह बोरा कानि0 सुरेन्द्र कोरंगा ने दिनांक 19.08.2019 को फौ0वा0सं0 703/19 धारा 26 वन अधिनियम में वांछित वारण्टी चन्दन सिंह नैनवाल पुत्र धर्म सिंह नैनवाल निवासी ग्राम नौरा थाना लमगड़ा को तपोली बैण्ड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
1 thought on “रानीखेत पुलिस ने बलात्कार के अभियुक्त को किया गिरफ्तार”
Comments are closed.