December 22, 2024

1 से 15 सितंबर तक बी एल ओ घर 2 जाकर करे मतदाता सत्यापन: जिलाधिकारी

बागेश्वर ।  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोजन द्वारा निर्धारित (Electors Verification Programme) मतदाता सत्यापन कार्यक्रम जो दिनांक 01 सितम्बर, 2019 से 15 अक्टूबर, 2019 तक निर्धारित किया गया है, के संबंमध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये थे। इस संबंध में पुन: अवगत कराना है कि दिनांक 01 सितम्बर, 2019 से 15 अक्टूबर, 2019 तक समस्त बी0एल0ओ0 द्वारा भी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी स्वयं तथा अपने परिवार का सत्यापन किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वे www.NVSP.in पोर्टल या मोबार्इल पर Google Play Store से Voter Helpline app Download कर अपने तथा अपने परिवार के मतदाताओं का सत्यापन अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ सत्यापन के रूप में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, पानी का बिल, बिजली का बिल, गैस कनैक्शन बिल, टेलीफोन बिल आदि में से कोर्इ भी अभिलेख होना अनिवार्य है। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को अवगत कराया है कि वे अपने अधीन कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों से आनलार्इन सत्यापन करवाते हुए संबंधितों से इस आशय का प्रमाण-पत्र भी प्रापत कर लें कि उनके द्वारा निर्वाचक नामावली में अपने नाम होने की पुष्टि कर ली गर्इ है, तद्पश्चात कार्यालयध्यक्ष अपनी ओर से इस आशय का प्रमाण-पत्र दिनांक 20 सितम्बर, 2019 तक जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेंगे कि मेरे कार्यालय में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा www.NVSP.in पोर्टल या मोबार्इल एप Voter Helpline app के माध्यम से अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों का सत्यापन कर लिया गया है।
उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।