जन-संवाद में महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने छात्र-छात्राओं का किया मार्गदर्शन, नशे से दूर रहने का किया आह्वान
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा को नशा मुक्त बनाने हेतु अल्मोड़ा पुलिस द्वारा शारदा पब्लिक स्कूल में आयोजित *जन-संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड देहरादून* व श्री जगत राम जोशी पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाॅयू परिक्षेत्र नैनीताल के आज दिनाॅक- 20.09.2019 को अल्मोड़ा आगमन पर श्रीमती विनीता (लक्चैरा प्रधानाचार्य शारदा पब्लिक स्कूल), श्री आनन्द सिंह बगड़वाल (अध्यक्ष अल्मोड़ा अर्बन काॅपरेटिव बैंक), श्री गिरीश चन्द्र मलहोत्रा (जज बाॅडी बिल्डिग), श्री किशन गुरूरानी (रैड क्राॅस सोसाइटी), श्रीमती रीता दुर्गापाल (महिला कल्याण समिति) द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वयं व आस-पास के लोगों को नशा न करने देने की शपथ दिलाई। *छात्र-छात्राओं को ऐसे दोस्तों से दूर रहने की सलाह दी कि जो आपको नशे की ओर धकेलते हैं।* इसके अतिरिक्त अपने कैरियर के प्रति जागरूक रहने तथा अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर फोकस करने एवं एकलव्य की तरह एकाग्र व प्रतिबद्व रहते हुए अपने सपनों को बड़ा रखने हेतु प्रेरित किया। साथ ही ड्रग्स के अवैध कारोबार के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए बताया ड्रग्स पाकिस्तान बाॅर्डर से भारत में अवैध रूप से चोरी-छिपे आ रहा है, जिससे कमाया हुआ धन आतंकवादी गतिविधियों में प्रयुक्त होता है। उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने एवं इस बुराई को जड़ से समाप्त करने हेतु *एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स* लगातार कार्य कर रही है। यद्यपि उत्तखण्ड पुलिस नशे के विरूद्ध बहुत अच्छा कार्य कर रही है फिर भी यदि किसी भी पुलिसकर्मी के नशे के कारोबार संलिप्त पाये जाने पर उसके विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने से नहीं हिचकेगें। इससे पूर्व महानिदेशक उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जनता एवं छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए प्रश्नोत्तर कार्यक्रम किया गया। श्री जगत राम जोशी पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाॅयू परिक्षेत्र नैनीताल ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों एवं उ0नि0 को अपने थानाक्षेत्र के 5-5 स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को नशे के विरूद्व जागरूक करने व पैरेन्टस टीचर मिटिंग के दिन अभिभावकों से इस सम्बन्ध में वार्ता करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त सभी से अनुरोध किया कि ड्रग्स के सम्बन्ध में यदि कोई भी पुलिस को सूचना देता है तो उनका नाम गोपनीय रखा जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित नगर अल्मोड़ा के गणमान्य/सम्भ्रान्त नागरिकों/जिला प्रशासन के अधिकारियों छात्र-छात्राओं व शारदा पब्लिक स्कूल द्वारा दिये गये सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अन्त में यू0एन0जे0 अल्मोड़ा की ओर से *मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।* कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज भाकुनी द्वारा किया गया एवं प्रजेन्टेशन एवं वीडियो का प्रस्तुतीकरण हेमा ऐठानी द्वारा करते हुए नशे के विरूद्व जागरूकता किया गया। कार्यक्रम में श्री रामचन्द्र राजगुरू पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ, श्री धीरेन्द्र गुन्ज्याल पुलिस अधीक्षक चम्पावत, श्री के0आर0 आर्य पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, सहित डा0 अजीत तिवारी,, डा0 सविता हयाॅकी, डा0 जे0सी0 दुर्गापाल श्रीमती वसुधा पन्त, सर्वश्री प्रेम सिंह साॅगा, शेखर लक्चैरा, भानु जोशी, धीरज मर्तोलिया, अमित जोशी , पी0सी0 तिवारी, गणेश दत्त भट्ट, श्री अजनेश राणा सहायक सूचना अधिकारी, श्री अरूण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, श्री सन्तोष बगड़वाल निरीक्षक एलआईयू, श्री हरीश चन्द्र पन्त पीआरओ, उ0नि0 विजय बिष्ट श्री महेश कश्यप आशुलिपिक, प्रभारी एसओजी बृज भूषण गुरूरानी, उ0नि0 संन्तोष देवरानी, महेन्द्र घनगरिया, संदीप सिंह, खुशाल आदि उपस्थित रहे।