December 22, 2024

20 बोतल अंग्रेजी शराब के सतह एक गिरफ्तार

 

बागेश्वर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार एंव श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में* आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांकः 19/09/2019 को *उ0नि0 श्री खुशवंत सिंह प्रभारी थानाध्यक्ष कपकोट के नेतृत्व* में थाना कपकोट पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त कमल कपकोटी पुत्र श्री गोपाल सिह नि0 गैरखेत थाना कपकोट को मोटर साइकिल सं0- UK-02-4231में 20 बोतल अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करने पर सौंग तिराह भराड़ी से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 59/19, धारा- 60/72आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।