December 22, 2024

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने किया बसअड्डे का ओचक निरीक्षण

बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आज जनपद मुख्यालय के समीप बिलौना में 02 करोड़ 88 लाख 83 हजार से नवनिर्मित बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने बस अड्डे के कार्यालय कक्ष, चालक कक्ष एवं यात्रियों के ठहरने हेतु बनाये गये कक्षों आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया बस अड्डे का भवन बनकर तैयार है, जिसमें फिनसिंग का कार्य अंतिम चरण में चल रहा हैं। उन्होंने बताया कि बस अड्डे में यात्रियों के ठहरने के लिये डोरमैट्री भी उपलब्ध रहेगी, भोजन आदि की व्यवस्था के लिये कैन्टीन भी संचालित होगी तथा बस अड्डे में कुछ दुकानें भी संचलित की जायेगी। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए भवन को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाय। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य कर रहे अधिकारी को निर्देश दिये कि नवनिर्मित बस अड्डे में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाय कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें दी जाने वाली सार्वजनिक सुविधायें जैसे शौचालय आदि की उन्नत व्यवस्था हो। साथ ही गीले व सूखे कूडे के निस्तारण के लिए अलग-अलग कूडेदान की व्यवस्था करते हुए कूडे के निस्तारण हेतु पिट आदि का निर्माण किया जाय। जिलाधिकारी ने बस अड्डे परिसर में वृक्षारोपण सहित अन्य सौन्दर्यकरण के कार्य को करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चूॅकि यह बस अड्डा जनपद मुख्यालय के प्रवेश द्वार के समीप है, इसलिए यह आवश्यक है कि यहॉ आम जनता को दी जाने वाले सभी सुविधायें आला दर्जे की हों जिसमें बस अड्डे की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाय ताकि सुरक्षात्मक उपाय भी सुनिश्चित हो सके।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, तहसीलदार नवाजिश खलिक, ठेकेदार भूपेन्द्र तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।