उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के चलते मुख्य सचिव ने दिए जिलाधिकारियों को निर्देश, बागेश्वर में 22 जेसीबी तैनात
बागेश्वर । राज्य में बर्फवारी व शीतलहर के अलर्ट के मद्देनजर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा वार्ता करते हुये कहा कि बर्फवारी शीतलहर से पूर्व सभी तैयारियॉ एवं व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपने जनपदों मे बर्फवारी सम्भावित क्षेत्रों में दो माह का खाद्यान, दवायें, गैस सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जांए। उन्होंने कहा कि शीतलहर का प्रभाव मैदानी क्षेत्रों मे अधिक रहता है इसलिए शीतलहर क्षेत्रों में रैनबसेरों का निरीक्षण स्वयं जिलाधिकारी अथवा उच्च अधिकारियों द्वारा कराया जाय। रैनबसेरों मे बिजली, पानी, शौचालय, सफार्इ व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जांए तथा रैनबसेरों मे प्रवास करने वाले गरीब व निसहाय लोगों के लिए गर्म कम्बल आदि के साथ ही खाद्य पदार्थ की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। श्री कुमार ने कहा कि बर्फवारी के दौरान जो गांव मुख्यधारा से कट जाते हैं उन्हे चिन्हित करते हुये उन क्षेत्रों मे खाद्यान, दवायें, गैस, डीजल, पेट्रोल आदि व्यवस्थायें अभी से सुनिश्चित कर ली जांए तथा जिन जनपदों में शीतकाल में टूर-ट्रेकिंग की जाती है वहां के जिलाधिकारी टूर-ट्रैकरों पर पैनी नजर रखें व खराब व बर्फबारी मौसम मे टूर-ट्रैकिंग की अनुमति कतर्इ न दी जाए।
वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि जनपद में शीतलहर के दृष्टिगत विगत दिनों सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी है जिसमें सभी अधिकारियों को जनपद में भारी बर्फबारी के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी से बन्द होने वाले सड़क मार्गों को तत्काल यातायात हेतु सुचारू करने के लिए 22 जेसीबी संबंधित क्षेत्रों जैसे कपकोट, काण्डा, धरमघर आदि क्षेत्रों में उपलब्ध रहेंगी, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को जेसीबी चालकों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि जनपद में शीतलहर के मद्देनजर सभी क्षेत्रों में अलाव जलाने के लिए सभी उप जिलाधिकारियों एवं अधि0अधि0 नगर पालिका एवं नगर पंचायत को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कम्बल एवं गर्म कपड़े एवं खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सभी उप जिलाधिकारियों को धनराशि निर्गत कर दी गयी है तथा उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिये गये है, साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों में माह मार्च 2020 तक का खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है तथा संचार व्यवस्था को दूरस्त रखने के लिए दूर संचार विभाग को आवश्यक निर्देश दिये गये है तथा विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर संबंधित अधिकारियों को मोबाइल टावर में विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे उसके लिए उनके मॉग अनुसार डीजल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये है ताकि संचार व्यवस्था दूरस्त रहे। शीतलहर के मद्देजर मुख्य चिकिस्ताधिकारी को सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक औषधि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को भी दूरस्थ क्षेत्रों में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा एवं दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। पेयजल लार्इन बाधित होने पर जलसंस्थान एवं पेयजल निगम को तत्काल पेजयल आपूर्ति सुचारू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है तथा विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए अधि0अभि0 विद्युत को निर्देश दिये गये है। जनपद में सभी व्यवस्थायें दूरस्त रहे इसलिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है तथा सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालयों पर तैनात रहते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है।
बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के0 एन0 तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, काण्डा योगेन्द्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड़ जयवर्धन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस रावत, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, लोनिवि बागेश्वर उमेश पंत, कपकोट संजय पांडे, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, मुख्य कृषि अधिकारी बी.पी.मौर्य, अधि0अभि0 जलसंस्थान एम0के0 टम्टा, अधि0अभि0 जलनिगम पी.सी.गंगवार सहित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।