एसडीएम ने लिया उत्तरायणी मेला स्थल का जायजा
बागेश्वर। भराड़ी में होने वाले तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। एसडीएम ने रविवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियां जांची और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कपकोट में उत्तरायणी मेले का आगाज 15 जनवरी को होगा। जिसका आगाज नगर पंचायत से भव्य झांकी व शोभायात्रा के साथ किया जाएगा। मेला स्थल भराड़ी के मां बाराही मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एसडीएम प्रमोद कुमार ने भराड़ी बाजार व मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बाजार में तीन अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। यूको बैंक से नीचे और शामा-सौंग तिराहे से आगे की ओर बाहर से आने वाले व्यापारियों की दुकानें लगेंगी। यहीं झूले आदि भी लगाए जाएंगे। मेला स्थल में पेयजल का इंतजाम करने के लिए जल संस्थान को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान बिजली की आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश भी बिजली विभाग को दे दिए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर की साफ सफाई का काम जल्द ही शुरु हो जाएगा। मेले से पूर्व नगर में सजावट व अन्य कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। एसडीएम ने सभी विभागों से समय पर तैयारियां पूरी करने और मेले को भव्य व आकर्षक बनाने में सहयोग करने को कहा। इस मौके पर सभासद दीपक ऐठानी, प्रवीण ऐठानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, राजस्व उपनिरीक्षक दीप गोस्वामी आदि मौजूद रहे।