December 4, 2024

गागरीगोल इंटर कालेज गरुड़ के बहुद्देश्यीय शिविर में 51 शिकायतें दर्ज

बागेश्वर गरुड़।  क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का समाधान उन्हीं के क्षेत्र में करने के उद्देश्य से विकास खण्ड़ गरूड़ के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज गागरीगोल में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। बहुउद्देशीय शिविर क्षेत्रीय चन्दन राम दास की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। आयोजित शिविर में विभिन्न गॉवों से आये ग्रामीणों द्वारा 51 शिकायतें दर्ज करार्इ गयी।
बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार का मुख्य उद्देश्य विकास की धारा में सबकों सम्मलित करते हुए सबका विकास सुनिश्चित किया जाना है इसी उद्देश्य को व्यवहारिक धरातल पर उतारने के लिए ऐसे बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि स्थानीय जनता के समस्याओं का निस्तारण शीघ्रतापूर्ण हो सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शिविर के माध्यम से जो भी शिकायतें एवं समस्यायें क्षेत्रीय जनता द्वारा दर्ज करायी गयी है उन समस्याओं का समाधान एक माह के अन्दर करना सुनिश्चित करें, जिससे कि आयोजित शिविर का उद्देश्य पूर्ण होते हुए क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सकें।उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिये कि संबंधित सभी विभागाध्यक्ष अपने विभागों के रिक्तियों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तत्काल रूप से उन्हें उपलब्ध कराये ताकि सरकार इन रिक्तियों को जल्द से जल्द भरने हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ कर सके।
उन्होंने शिविर में 24 दिसम्बर को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के संबंध में अपना मंतव्य व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में उभोक्ताओं का अधिकार का संरक्षण करना एवं उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराना न केवल प्रशासन बल्कि हम सब का दायित्व है इसके लिए अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाये जाय ताकि लोगों को उनके उपभोक्ता संबंधी अधिकारों से अवगत कराया जा सके एवं उपभोक्ता संरक्षण अधिकार अधिनियम को व्यवहारिक धरातल में उतारा जा सके।
बहुउद्देशीय शिविर में सदस्य क्षेत्र पंचायत नौगॉव ने ग्राम मुवार्इ एवं ग्राम बुंगा के सरहद के मध्य लोहे के पुल के निर्माण की मॉग की गयी जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। हीरा सिंह निवासी सिमगढ़ी, जखेड़ा ने शिकायत कर कहा कि पय्या से दानू सड़क स्वीकृत है मगर अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिसके लिए उन्होंने निर्माण कार्य शुरू करवाने की मॉग की जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मीना देवी ग्राम प्रधान चनोली ने शिकायत कर कहा कि पेजयल योजना पुर्ननिर्माण की मॉग की जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 जलसंस्थान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नारायण दत्त पन्त निवासी मन्यूडा ने ग्राम सभा मन्यूडा की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए इसे हंश जलधारा में सम्मलित करवाने की मॉग की जिस पर अपर जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिये। महेश सिंह ग्राम पुरड़ा गागरीगोल ने मौरा पुल से पुरड़ा स्टेडियम तक क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को ठीक कराने की मॉग की जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जगदीश चन्द्र जोशी निवासी गरूड़, बैजनाथ ने दैवीय आपदा से कत्यूर गौ सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला में हुर्इ क्षति की मरम्मत करने की मॉग की जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पूरन सिंह रावत निवासी गागरीगोल ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि जंगली जनवरों एवं आवारा पशुओं का आतंक लगातार क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है जिससे हजारों हैक्टेयर भूमि बंजर हो चुकी है जिसके लिए उन्होंने इस समस्या से निजाद दिलाने की मॉग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मंजू देवी निवासी लखनी ने सॉप के काटने हुये नुकसान हेतु मुआवजा दिलाये जाने की मॉग की जिस पर अपर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। भूपाल सिंह बिष्ट निवासी कोटयूडा ने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सरस्वती शिशु मंदिर सिमखेत में आये उप खनिज की निलामी की मॉग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गरूड़ को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। राजेन्द्र सिंह निवासी गागरीगोल ने आवासीय मकानों एवं व्यापारी प्रतिष्ठान के समीप सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील बने हुये है जिसके लिए उन्होंने इन पेड़ों को संबंधित विभाग से कटवाने की मॉग की जिस पर अपर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रधानाध्यापक एवं अध्यक्ष व सचिव विद्यालय प्रबन्धन समिति रा0प्रा0वि0 लस्करखेत गरूड़ ने जीर्णशीर्ण हो चुकी विद्यालय भवन के पुर्ननिर्माण की मॉग की जिस पर अपर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बहुउद्देशीय शिविर में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का समाधान नियत समय सीमा के अंतर्गत तत्परता से करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रीय जनता को शिविर का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि शिविर में विभागीय अधिकारियों के द्वारा जो भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी है, उन योजनाओं का वह अवश्य लाभ उठायें एवं अपने गॉव के अन्य व्यक्तियों को भी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर का मुख्य उदे्दश्य यह है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगो को सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी जाय एवं अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सकें।
बहुउद्देशीय शिविर में संबंधित विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल लगाये गये जिसमें क्षेत्रीय जनता को विभागीय जानकारी दी गयी जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा 37 लाभार्थियों को आवेदन फार्म वितरित किये गये, कृषि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों एवं दवार्इयों का वितरण, पंचायती राज विभाग द्वारा 112 परिवार रजिस्टर की नकल निर्गत की गयी, उद्यान विभाग द्वारा 30 कृषकों को विभागीय जानकारी एवं कृषि बीज वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 लोगो को स्वास्थ परीक्षण एवं दवा वितरण के साथ ही 15 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये। तथा पशुपालन विभाग 52 पशुपालको को दवा वितरण, महिला एवं बाल विकास विभागीय जानकारी एवं 20 आवेदन वितरित, पर्यटन विभाग द्वारा 16 होमस्टे आवेदन वितरित किये गये, वन विभाग, उद्योग विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, पूर्ति विभाग आदि विभागों द्वारा अपने-अपने विभागो की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख गरूड़ हेमा बिष्ट, सदस्य जिला पंचायत रूपा कोरंगा, ग्राम प्रधान पुरड़ा कविता गोस्वामी, उपजिलाधिकारी गरूड़ जयवर्धन शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डां0 उदय शंकर, परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा सहित जनपदस्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही। बहुउद्देशीय शिविर का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस. गस्याल के द्वारा किया गया।