December 4, 2024

बागेश्वर में वायरल वीडियो का एसपी ने लिया संज्ञान : भूतपुर्व सैनिक के साथ मारपीट करने वाले पुत्र के विरुद्ध मामला दर्ज

बागेश्वर । दिनॉक-28/11/2024 थाना काण्डा क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति के द्वारा वरिष्ठ नागरिक के साथ मारपीट व गाली गलोच कर जान से मारने की घटना का विडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर को उक्त वायरल वीडियो पर उचित कार्यवाई करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर संज्ञान लेने हेतु थानाध्यक्ष काण्डा को कार्यावाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसके क्रम में वायरल वीडियो में पीड़ित व्यक्ति वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक निवासी सातचौरा कांण्डा जिन्हें उनका स्वंय का पुत्र आनन्द बल्लभ के द्वारा मारपीट व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देना पाया गया । भूतपुर्व सैनिक के पुत्र आनन्द बल्लभ पाण्डे पुत्र नन्दा बल्लभ पाण्डे निवासी ग्राम- सातचौरा थाना काण्डा जनपद बागेश्वर उम्र 46 वर्ष के विरुद्ध स्वयं के पिता के साथ मारपीट व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने पर थाना काण्डा में FIR NO- 21/2024, धारा 115(2)/351(2)/352 पंजीकृत किया गया।