जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपदवासियों को नव वर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामना एवं बधार्इ देते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नव वर्ष समस्त जनपदवासियों के जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लायें। उन्होंने कहा की नये वर्ष में नर्इ उर्जा एवं उत्साह के साथ हम सभी अपने कार्यो को निष्पादन करें, ताकि जनपद ऊचार्इयों के नये आयाम छू सकें। उन्होंने नव वर्ष पर सभी को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ रहते हुए अच्छार्इयों को अपनाने एवं आदर्शो को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर हम सबको यह भी संकल्प लेना चाहिए कि समाज में व्याप्त कुरेतियों को दूर करते हुए हम नशा मुक्त समाज की स्थापना करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अधिक से अधिक समय दें ताकि बच्चे मुल्यात्मक पहलूओं को सीखते हुए एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सके। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से यह भी अपेक्षा की कि वे नववर्ष में और अधिक ऊर्जा के साथ निष्ठा एवं र्इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करें।