बैजनाथ पुलिस ने नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले अभियुक्तों को 24 घंटों के भीतर किया गिरफ्तार
बागेश्वर, गरुड़ ।
दिनांकः- 18-01-2020 को वादी द्वारा थाना बैजनाथ में आकर लिखित तहरीर दी कि दिनांकः 17-01-2020 को मेरी पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गयी है। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना बैजनाथ में गुमशुदगी मु0अ0सं0- 02/20, धारा- 365 भा0द0वि0 पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश शुरू की गयी। *उ0नि0 श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष बैजनाथ के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19-01-2020 को गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा/पीड़िता द्वारा दिये गये 161 सी0आर0पी0सी0 के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा- 354/376 भा0द0वि0 व 3/4, 5(ठ)/6, 16/17 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा अभियोग की विवेचना *उ0नि0 निधि शर्मा* के सुपुर्द की गयी। उक्त घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के देखते हुए विवेचना के सफल अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया बागेश्वर द्वारा थानाध्यक्ष बैजनाथ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।* अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष बैजनाथ के नेतृत्व में* पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों को 24 घंटों के भीतर गरूड़-बागेश्वर रोड फटगली हिम आर्गनिक के पास से गिरफ्तार किया गया। ततपश्चात गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अभियुक्तों का विवरण. महेंदर बोरा पुत्र राजेन्द्र सिंह बोरा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम राजीव नगर, बिन्दुखत्ता हाल ग्राम लेखनी गरुड़ महेश चन्द्र पूरी पुत्र जगदीश पूरी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जिनखोला बाणेश्वर तहसील गरुड़रविराज सिंह बिष्ट पुत्र बलवंत सिंह बिष्ट उम्र-19 वर्ष निवासी ग्राम जिनखोला बाणेश्वर तहसील गरुड़ हैं।