बागेश्वर जिले के स्वास्थ्य केंद्रों-शिक्षण संस्थानों ने नहीं चुकाया 15 लाख का बिजली बिल
बागेश्वर। ऊर्जा निगम ने लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर नकेल कसनी शुरु कर दी है। गुरुवार को विभाग ने सरकारी व निजी बड़े बकायेदारों की एक और सूची जारी की। जिसमें शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सरकारी कार्यालयों और निजी कनेक्शनधारियों की बकाया राशि का विवरण शामिल किया है। विभाग ने जल्द बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है।
विभाग से मिली सूची के अनुसार जिले के कई स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र और एएनएम सेंटर पर कुल आठ लाख 89 हजार 651 रुपये का बिल बकाया है। जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनौरा, लोहारखेत टाईप वन में एक लाख 16 हजार 692 और एक लाख 13 हजार 618 रुपये के बिल बकाया हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनौरा, लोहारखेत टाईप टू में एक लाख 13 हजार 394 और 93 हजार 761 रुपये का भुगतान बाकी है। इसके अतिरिक्त राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय द्यौनाई पर 37 हजार 989, परिवार कल्याण उपकेंद्र भनार का 59 हजार 718, राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पोथिंग का एक लाख 13 हजार 699, चिकित्साधिकारी परिवार कल्याण केंद्र हरसीला का एक लाख 730 और चिकित्साधिकारी परिवार कल्याण केंद्र असों का 90 हजार 214 रुपये का बिजली बिल बकाया है। शिक्षा विभाग 49 शिक्षक संस्थानों पर भी ऊर्जा निगम की बड़ी देनदारी है। इन संस्थानों ने निगम को कुल पांच लाख 81,565 रुपये बिल का भुगतान करना है। जिनमें बैजनाथ आईटीआई का 65,143, राप्रावि खातीगांव का 90,147, राजूहा पंद्रहपाली का 65,663, राजूहा रवाईखाल का 55,447, आईटीआई कठपुडिय़ाछीना का 13,353, राइंका बागेश्वर का 17,207, राकजूहा बागेश्वर का 12,114, राजूहा भैरूचैबट्टा का 18,133 और श्यामा प्रसाद मुखर्जी अभिनव विद्यालय बहुली का 31, 159 रुपये का बिल बकाया है। बाकी शिक्षण संस्थानों पर निगम भी निगम का पांच हजार से अधिक रुपये का बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा विभाग ने 50 हजार से अधिक के बकाया भुगतान वाले 12 लोगों को भी चिह्नित किया है।
सभी बकायेदारों को बिल जमा करने को कहा गया है। जल्द ही इन्होंने बिल नहीं चुकाया तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। किसी को भी बसा नहीं जाएगा। – भाष्कर पांडेय, ईई, ऊर्जा निगम, बागेश्वर।