December 22, 2024

सल्ट के कल्याणेश्वर मन्दिर में लगा भक्तों का तांता

अल्मोडा ( गोविन्द रावत  ) जिले के विकास खण्ड सल्ट के ग्राम सभा थात तराड कल्याणेश्वर मन्दिर मे महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तो की भारी भीड रही तथा जलाभिषेक कर के भोले बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। आज सुबह से भारी वर्षा होने के कारण तथा ठण्ड के बीच शिव भक्त ने मन्दिर रूद्राभिषेक किया। भक्त की लम्बी कतार लगी रही। आचार्य राकेश चन्द्र मठपाल ने बताया की आज के दिन शिव व पार्वती का विवाह के जो रूद्राभिषेक करते है। उसकी मनोकामना भगवान शिव अवश्य ही पूर्ण करते है। इस मोके पर ग्राम प्रधान थात तराड किरन मठपाल, आदि ग्रामीण मौजूद थे।