December 22, 2024

कपकोट पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ किया अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार एवं श्पुलिस उपाधीक्षक  कपकोट के निर्देशन में* अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांकः 20-02-2020 को *कपकोट पुलिस द्वारा* थाना क्षेत्रान्तर्गत गस्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति *बहादुर सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी ग्राम जालेख थाना कपकोट जनपद बागेश्वर* से पूछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम बरामद की गयी। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 07/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम बहादुर सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कोे आज दिनांकः 21-02-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।