September 20, 2024

मोनाल स्नो एडवेंचर कार्निवाल में प्रतिभागियों को मिल रहे बेहतर अवसर 

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक मनोज रावत के प्रयासों से ऊखीमठ के चोपता दुगलविट्टा क्षेत्र में हो रहे मोनाल स्नो एडवेंचर कार्निवाल को लेकर कई आयोजन हो रहे हैं। जिला प्रशासन एवं जिला साहसिक पर्यटन विभाग द्वारा संचालित फाउंडेशन कोर्स में स्नो ट्रैक चंद्रशिला, स्नो स्ककिंग, स्नो क्याकिंग, माउंटेन बाइकिंग कोर्स में स्थानीय युवाओ को प्रशिक्षाण दिया जा रहा है। शनिवार को एक टीम हिटो चन्द्रशिला स्नो ट्रैक को रवाना होगी।शुक्रवार को केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने मोनाल एडवेंचर कार्निवाल का जायजा लिया। जबकि जिला पर्यटन एवं साहसिक खेल अधिकारी सुशील नौटियाल द्वारा दो दिनों से माउंटेन बाइकिंग ट्रेनीज के साथ चोपता से सारी गांव का जायजा लिया गया। इधर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने स्नो स्कीइंग करते हुए युवाओ का मनोबल और हौसला बढ़ाया। साथ ही व्यवस्थाएं का जायजा लिया। आज से चन्द्रिशला ट्रैक पर एक दल रवाना होगा जिसमें उत्तराखंड की यूथ आइकॉन आईपीएस लेडी ऑफिसर तृप्ति भट्ट, एसडीआरएफ पुलिस मुयालय मौजूद रहेंगी। वह 22 व 23 दोनों दिन मोनाल कार्निवाल में रहेगी। वह प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही उनसे बातचीत करेंगी। इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले की एवेरेस्टर स्थानीय यूथ ऑइकन नूतन वशिष्ट भी प्रतिभाग करेंगी। कार्निवाल कॉर्डिनेटर शिवानी गुसाईं ने कहा कि इस अभियान में जो भी रुचि रख रहे हैं वह प्रतिभाग कर सकते हैं। इससे पूर्व उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, सफाई अभियान को लेकर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने इस दिव्य स्थान से प्लास्टिक खत्म करने का आह्वान किया। उत्तरांचल रसोई की विशेषज्ञ विजय लक्ष्मी गुसाईं द्वारा महिलाओं को पहाड़ी खाने की जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर प्रीति नेगी, शिवानी गुसाईं, सविता, प्रवीण रंगन, प्रशिक्षक एवं व्यवस्थापक कैलाश पुष्वान, प्रदीप बेंजवाल, दिनेश बेंजवाल, आलोक, सरोज देवी, शिवानी गुसाईं, अक्षय पांडेय, विपिन शर्मा, सविता, वीरेंद्र नौटियाल, प्रवीण रंगन, नवीन नेगी, प्रीति नेगी, विनय गुसाईं, सचिन ममगाईं, दीपक बेलवाल, विपिन, जितनेद्र, मोनिका डबराल, मोनिका नेगी, कविता, नेहा पुंडीर, आशीष पुंडीर, अबिका आदि मौजूद थे।