December 22, 2024

 लमगड़ा पुलिस  ने क्षेत्र पंचायत सदस्य व उसके साथी को 1 किलो 406 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा । श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा युवाओं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे आपरेशन नया सवेरा के अन्तर्गत दिनांक 27.02.2020 को एसओजी व थाना लमगडा पुलिस द्वारा दो युवको के कब्जे से 01 किलो 406ग्राम चरस बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। चरस बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लमगड़ा में मु0अ0सं0 06/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। इस सम्बन्ध में श्री नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी ने बताया कि दिनांक 26.02.2020 को उ0नि0 मोहन सिंह सौन, कानि0 दीपक खनका एसओजी अल्मोड़ा व उ0नि0 श्याम सिंह बोरा, कानि0 योगेश गोस्वामी, विजयचंद थाना लमगड़ा की संयुक्त टीम को दौराने चैकिंग मिली गोपनीय सूचना पर विष्णु मंदिर मोड़ के पास नारायण लाल पुत्र हरी राम निवासी ग्राम मज्यूली पोस्ट पहाड़पानी तहसील धारी नैनीताल व खजान चन्द्र पुत्र तारा चन्द्र मेलकानी निवासी ग्राम सैलालेख पोस्ट पहाड़पानी तहसील धारी जिला नैनीताल संदिग्ध अवस्था में मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपने पास चरस होना बताया गया l जिनकी जामा तलाशी (राजपत्रित अधिकारी) श्री वीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा के समक्ष लेने पर नारायण लाल के कब्जे से 606 ग्राम व खजान चन्द्र के कब्जे से 800 ग्राम चरस कुल 1किलो 406 ग्राम (कीमत- एक लाख चालीस हजार रु) बरामद की हुई पुलिस टीम द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है, इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है, खजान चन्द्र ने बताया की में (क्षेत्र पंचायत सदस्य सैलालेख नैनीताल) हूं चरस को अपने गांव (राजस्व क्षेत्र) से थोड़ी थोड़ी मात्रा में इकट्ठा कर अच्छा मुनाफा कमाने के लिये बेचने के फिराक में था।