December 22, 2024

बागेश्वर में 33 केवी बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से क्षेत्र के 190 गांवों की बिलजी गुल

बागेश्वर। जिले में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश का कहर बिजली की लाइन पर भी टूटा। विजयपुर को जोडऩे वाली 33 केवी बिजली लाइन पर चीड़ का पेड़ गिरने से क्षेत्र के 190 गांवों की रोशनी गुल हो गई। हजारों ग्रामीणों ने अंधेरे में रात गुजारी। इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को जिले में तेज बारिश के साथ भीषण ओलावृष्टि हुई। इसके चलते कई जगहों की बिजली गुल रही। कांडा क्षेत्र के विजयपुर को जोडऩे वाली बिजली लाइन पर मनकोट से सिरोली के बीच में भारी चीड़ का पेड़ गिर गया। जिस कारण कांडा, धपोलासेरा, सानिउडियार, धरमघर, रीमा, कमेड़ीदेवी, विजयपुर, सनगाड़, बास्ती, जारती, पचार, किड़ई, रावतसेरा सहित कांडा व दुग नाकुरी तहसील के 190 गांवों में अंधेरा छा गया। रात के समय मौसम खराब होने के चलते लाइन की मरमत का काम नहीं किया जा सका। जिसके चलते लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। बिजली गुल होने से उनके रोजमर्रा के कामकाज पर भी असर पड़ा। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे बचों की पढ़ाई भी बाधित हुई। बुधवार को सुबह से ही विभागीय कर्मचारी लाइन की मरमत में जुट गए हैं।