घोषणा के 2वर्ष बाद भी ट्यूबवेल नहीं बनने पर सीएम से की शिकायत
देहरादून। एकता विहार, ननूरखेड़ा, और लाडपुर में रिंग रोड पर मुयमंत्री की घोषणा के दो वर्ष भी ट्यूबवेल निर्माण का काम नहीं शुरू होने पर क्षेत्रीय लोगों ने विधानसभा में मुयमंत्री से मुलाकात की। लोगों की शिकायत पर मुयमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पेयजल विभाग को एक सप्ताह में उक्त तीनों स्थानों पर ट्यूबल निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। मुयमंत्री ने 27 मार्च 2018 को रायपुर विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान एकता विहार, लाडपुर और ननूरखेड़ा इलाके में पेयजल संकट दूर करने के एक-एक ट्यूबवेल और ओवरहैड टैंक बनाए जाने की घोषाणा की थी। मुयमंत्री की घोषणा के दो वर्ष भी ट्यूबवेल नहीं बने तो बुधवार को क्षेत्रीय लोग मुयमंत्री से मिलने विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने समस्या उठाई कि घोषणा को दो वर्ष पूरे होने वाले हैं, अभी निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया। लोगों ने कहा कि जल्द गर्मी का सीजन आने वाला है। जल्द ट्यूबवेल नहीं बनाया गया तो क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति के जूझना पड़ेगा। लोगों की इस शिकायत पर मुयमंत्री ने पेयजल विभाग अफसरों को जल्द निर्माण का शुरू करने का निर्देश दिया है। सीएम ने मिलने वालों में क्षेत्रीय पार्षद नीतू वाल्मीकि, मीना राणा, राकेश कुमार, जीतू कुमार, सुशीला खंडूड़ी, बीना शामिल रहे।