December 22, 2024

छात्रों ने समस्याओं को लेकर उच शिक्षा उन्नयन राय मंत्री को ज्ञापन सौंपा –

बागेश्वर। बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की समस्याओं के निराकरण की मांग तेज हो गई है। छात्रों ने पेयजल, शौचालय जैसी प्रमुख समस्याओं को लेकर उच शिक्षा उन्नयन राय मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने जल्द समस्याओं का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। मंगलवार को छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्रों ने उच शिक्षा उन्नयन राय मंत्री डॉ. बीएस बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा महाविद्यालय की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। छात्रों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। शौचालयों का भी बुरा हाल है। कोई इनकी सुध लेने वाला नहीं है। महाविद्यालय में पठन-पाठन को सुचारु व व्यवस्थित करने के लिए हर एक संकाय में शिक्षकों के पद सृजित करने की भी मांग की। कॉलेज में रह रही पीएसी को तत्काल हटाने और दो साल से बंद एनएसएस को फिर से संचालित करने की भी मांग उठायी। कहा एनएसएस अंक बढ़ाने और व्यक्त्वि निर्माण में सहायक है, लेकिन कॉलेज में इसका संचालन नहीं हो रहा है। इस दौरान उन्होंने जल्द इन सभी समस्याओं का निदान करने की मांग की। यहां उपाध्यक्ष जयदीप कुमार, विद्या पांडे, महासचिव भूपेश कुमार, सह सचिव अर्जुन थापा, कोषाध्यक्ष सचिन कठायत आदि रहे। एक अन्य कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीएए के समर्थन में नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाया।