December 22, 2024

अल्मोडा रूट डायवर्ट, आने जाने वाले जरूर करें गौर

 


अल्मोड़ा ।
अधिशासी अधिकारी प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, अल्मोड़ा विजय कुमार ने अवगत कराया है कि बरेली-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग के कि0मी0 04 चैघानपाटा के समीप पूर्व निर्मित स्कपर के अचानक टूट जाने के कारण सड़क सतह पर गढढा बन गया है, जिस कारण यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है एवं दुर्घटना की सम्भावना भी बनी है। इस स्थान पर ह्यूम पाईप द्वारा नाली का निर्माण दिनाॅंक 08 मार्च, 2020 एवं 9 मार्च, 2020 को किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि उक्त परिस्थिति में दिनाॅंक 08 मार्च, 2020 प्रातः 7ः00 बजे से दिनाॅंक 9 मार्च, 2020 को प्रातः 7ः00 बजे तक मोटर मार्ग पूर्णरूप से बन्द किया जाना आवश्यक है। इस स्थान पर शिखर होटल की ओर से आने वाले वाहन लिंक मोटर मार्ग की ओर प्रवेश करेंगे तथा करबला की ओर से आने वाले हल्के वाहन कालेज कैम्पस मार्ग से लोअर माल रोड में प्रवेश कर सकते है, भारी वाहनों हेतु माल रोड में करबला तिराहे से शहर की ओर चैघानापाटा के पास यातायात पूर्णतः बन्द रहेगा।