December 22, 2024

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना अलर्ट आदेश किये जारी

बागेश्वर ।  कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीसी के माध्यम से सूबे के सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में अलर्ट रहते हुए सभी चिकित्सालयों में आइशोलेशन वार्ड एवं आवश्यक उपकरण व दवाओं के साथ-साथ कोरोना वायरस के बचाव के लिए आम जन को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दियें, साथ ही उन्होंने अन्य देशों की सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरतने एवं निगरानी रखने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रामक रोग हैं, जिसके रोकथाम के लिए लोंगो को जागरूक करना ही इसका बचाव हैं। इसके लिए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने जनपदों में जिला पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम प्रधानों, बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्तियों के माध्यम से जागरूक करने के साथ ही शिक्षा, पुलिस, पर्यटन विभाग तथा नगर पालिका आदि द्वारा भी अपने-अपने स्तर से लोंगो को इस संक्रमण के बारे में जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। उन्होंने कहा कि रेलवे, बस स्टेशन तथा एयरपोर्ट सहित अन्य भीडभाड़ वाले स्थानों में विशेष सर्तकता बरती जाय तथा आने वालों-जानों पर विशेष निगरानी रखी जाय। मा0 मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों के माध्यम से इस संक्रमण के प्रचार-प्रसार के लिए धर्म गुरूओं से सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने सभी जनपदों में बायोंमेट्रिक उपस्थिति के स्थान पर मैनुअल उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के सभी चिकित्सालयों में आइशोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर आर्इसीयू, उपकरण, दवा सहित मास्क आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। और कहा कि यदि किसी जनपद में किसी प्रकार की दवाओं या अन्य आवश्यक उपकरणों की आवश्यकता हैं तो वे तत्काल शासन को अवगत करायें ताकि उनकी मांग के अनुसार उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जा सकें। वीसी में जिलााधिकारी रंजना राजगुरू ने मा0 मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है जिसके मददेनजर चिकित्सा विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठके आहूत की जा चुकी हैं। कोरोना वायरस से बचाव एवं सर्तकता के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में सभी आवश्यक तैयारियां की गयी हैं जिसमें जिला चिकित्सालय में आइशोलेशन वार्ड तैयार कर चार बैड तैयार किये गये हैं जिसमें सभी आवश्यक उपकरण एवं दवायें उपलब्ध हैं इसके अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र काण्ड़ा एवं कपकोट में भी दो-दो बैंड तैयार किये गये हैं, साथ ही सभी डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा जनपदवासियों से अपील भी की जा रही कि इस संक्रमण से घबरायें नहीं यह साधारण सर्दी जुकाम है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग को जनपद के सभी होटलों में सावधानी बरतने तथा बाहर से आने वाले पर्यटको एवं अन्य लोंगो पर विशेष निगरानी रखने तथा पंचायत राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधानों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दियें गयें। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण, बाल विकास व राजस्व विभाग के फील्ड कर्मचारियों के माध्यम से भी इस संक्रमण के बचाव व सर्तकता बरतने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोंगो को जागरूक किया जा रहा हैं। वीसी में पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, काण्डा योगेन्द्र ंिसंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0रावत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस0पी0त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट, पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अधि0अधि0 नगर पालिका राजदेव जायसी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।