जागेश्वर के प्रसिद्ध समाजसेवी एव ढोल वादक भुवनराम दास का निधन
दिल्ली गणतंत्र दिवस सहित अनेक देशों में कर चुके अपनी कला का प्रदर्शन
अल्मोड़ा । जागेश्वर धाम के प्रसिद्ध वाद्य यंत्र ढोल वादक भुवन राम दास का आज निधन हो गया है, भुवन राम दास के द्वारा गठित टीम उत्तराखंड की सबसे नामी कुमांऊनी वाद्य यंत्र वादक टीम है, जो देश विदेशों में अपना जलवा दिखा चुके है, दिल्ली गणतंत्र दिवस सहित कई देशों में भी अपनी टीम का प्रदशॕन करा चुके है, वतॕमान में जागेश्वर धाम की ग्राम प्रधान उनकी बहू है, क्षेत्र मे सामाजिक कायॕक्रता होने के साथ साथ लोगों के दुख-सूख में हमेशा साथ रहने वाले भुवन राम दास के निधन की खबर सुनते ही जागेश्वर धाम, पनुवानौला, दन्या, अल्मोडा, नैनीताल आदि क्षेत्रों में शोक की लहर है,
आज जागेश्वर नगरी ने अपने अनन्य शिवभक्त भुवन राम दास को खो दिया है भुवन रामदास ही वह शख्स थे जिनके अथक प्रयासों से जागेश्वर धाम के पौराणिक वाद्य यंत्रों को देश ही नहीं अपितु विदेशों में पहचान मिल पाई उनके नेतृत्व में” भुवन रामदास एवं पार्टी “द्वारा अपने हुनर व पौराणिक वाद्य कला से जागेश्वर धाम को घर-घर तक पहुंचाया
स्थानीय जनता व जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा भुवन रामदास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा मंदिर समूह के पुजारियों द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कामना की गई भुवन रामदास व उनके परिवार द्वारा ही मंदिर समूह के अंतर्गत दिन में तीन समय नौमत लगाने का कार्य किया जाता रहा है मंदिर समूह के अंतर्गत पौराणिक पूजा पद्धति में सर्वप्रथम देवों को जगाने का कार्य नौमत के माध्यम से भुवन रामदास व उनके परिवार द्वारा ही किया जाता रहा है भुवन राम दास की मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है लोगों का कहना है कि पौराणिक वाद्य यंत्रों का कलाकार हमें छोड़कर चले गया है सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की |
उनके निधन पर जागेश्वर के विधायक गोविन्द सिंह कुजंवाल, भाजपा नेता सुभाष पांडे, उपजिलाधिकारी मोनिका, ज्येष्ठ प्रमुख धोलादेवी योगेश भट्ट, जागेश्वर मंदिर प्रबंधक भगवान भट्ट, पंडित हेमन्त भट्ट प्रधान पुजारी, जिला पंचायत सदस्य नंदन सिंह नेगी, ग्राम प्रधान मंतोला नारद भट्ट, छात्र नेता गिरीश भट्ट, पुवॕ ग्राम प्रधान हरिमोहन भट्ट, पत्रकार नाथू भट्ट, पंडित रघुनाथ भट्ट, पंडित नवीन भट्ट, खष्टी भट्ट व समस्त मंदिर पुजारी क्षेत्रवासियो ने दुख व्यक्त किया है,।