अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्टी आयोजित
अल्मोड़ा । गोविन्द रावत । जिले के विकास खंड सल्ट के जालीखान में उत्तराखंड आर्ट फाउंडेशन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कु० जयंती रावत जिलाध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान व सेवानिर्वत प्रधानाचार्या, श्रीमती शांति मेहरा पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत अल्मोड़ा, श्रीमती सुशीला भण्डारी गोयल, युवा सामाजिक कार्यकरती, श्रीमती मीनाक्षी रावत सचिव देवभूमि व्यापार मण्डल सल्ट, कु० द्रोपती सुयाल महिला पुलिसकर्मी थाना सल्ट ने शिरकत की। तथा बारी बारी से अपने विचार रखे, जयंती रावत ने कहा कि महिलाएं शिक्षिका के रूप में राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे रही है l पूर्व से अब में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है l पहले तो महिलाओं को सामाजिक बंधन के नाम पर पढ़ाई लिखाई वा नौकरी से रोका जाता था l आज तो महिलाएं नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ गई है l शांति मेहरा ने कहा कि हमारे उत्तराखंड की भी महिलाओं ने
चिपको आंदोलन में गौरा देवी, पर्वतारोही में विछेंद्री पाल, खेल जगत में एकता बिष्ट के रूप में
अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर प्रचम लहराया है l महिलाएं आज पुरुषों के बराबर कंधे से कन्धा मिला कर चल रही है l राजनीति के क्षेत्र में देश की तरक्की में बराबर की भागीदार बन है लिए चाहे राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक या पंचायत स्तर की बात हो महिलाएं कही किसी से कम नहीं है l मीनाक्षी रावत ने कहा कि सेवा के भाव से स्वास्थ्य के क्षेत्र में तो 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं अपना योगदान दे रही है l चाहे वो डाक्टर, नर्स, एएनएम, आशा कार्यकत्री के रूप में हो, सुशीला भण्डारी गोयल ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र मदर टेरेसा, इला भट्ट, राजकुमारी अमृत कौर लेखन के क्षेत्र में महादेवी वर्मा, आदि ने नाम कमाया है l द्रौपदी सुयाल ने कहा कि सुरक्षा के क्षेत्र में पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, द्वितीय महिला आईपीएस अधिकारी कंचन चौधरी भट्टाचार्य, वर्तमान में एसपी कमलेश उपाध्याय ने विभाग व देश का मान सम्मान बढ़ाया व एक शक्त महिला के रूप में अपने आपको स्थापित किया l इस कार्यक्रम में मंच संचालन कु० आरती शर्मा ने किया l इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन व राष्ट्रीय सचिव प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान सुजीत सिंह चौधरी, संस्था के सचिव संजू सिंह रावत, सलाहकार गिरधर सिंह राणा, आस्था बंगारी चौधरी आदि मौजूद रहे।