तहसील मुख्यालय में अघिकारियो के साथ कोरोना वायरस को लेकर की बैठक
अल्मोडा । गोविन्द रावत । जिले के विकास खंड सल्ट के तहसील मुख्यालय में नायब तहसीलदार कुलदीप पांडे ने स्थानीय व्यापारियों ग्राम प्रधानों , डॉक्टरो के साथ कोरोना वायरस के संबंध में सल्ट तहसील में एक बैठक की। जिसमे व्यापारियों को निर्देश किया कि केवल दैनिक आवश्यक सामग्री वाली दुकान ही खुलेंगे व दुकानों में अनावश्यक भीड़ न लगने दे l साथ ही खाद्यान पूर्ति को खाद्यान देने को कहा है । डॉ सौरभ ने प्रधानों से अपील की है l अपने -अपने गाँवो में बाहर से आने वालों पे नजर रखे साथ मे गांव वालो से आवश्यक रूप से बाजारों में न आने की अपील की । इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत, गल्ला इस्पेक्टर विनीत कांडपाल, महेश्वर मेहरा, बी डी ओ रवि सैनी , नवीन ध्यानी, सुरेंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा विक्रम बिष्ट ,सुरजीत चौधरी , दीपक शर्मा, शंकर रावत आदि लोग मौजूद थे। इस संबंध मे सल्ट संवाददाता की ओर से खंड चिकित्सा अघिकारी डाः सौरभ सिंह से बातचीत की। उनका कहना है कि लोग 31 मार्च तक अपने घर पर ही रहने की अपील की गई है । जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।