December 22, 2024

बागेश्वर में डीएम ने किये परगनावॉर टीम लीडर तैनात

बागेश्वर ।  जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया हैं कि कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण एक अंतर्राष्ट्रीय जनस्वास्थ समस्या के रूप में परिलक्षित हो रहा हैं। चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड शासन देहरादून के आदेशानुसार कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण प्रबंधन के अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु विभिन्न कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा मुख्य चिकित्साधिकारी के पत्र के क्रम में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनपद में परगनावार टीम लीडर तैनात किये गये हैं, जिसमें परगना बागेश्वर के लिए चिकित्साधिकारी डॉ0 र्इश्वर प्रकाश मोबार्इल नंबर 7465875588, कपकोट के लिए चिकित्साधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर ममगार्इ मोबोर्इल नंबर 9568505020, गरूड़ के लिए चिकित्साधिकारी डॉ0 सिद्धार्थ शंकर मण्डल मोबार्इल नंबर 9410150416 तथा परगना काण्डा क्षेत्र के लिए चिकित्साधिकारी डॉ0 नवल परिहार को टीम लीडर तैनात किया गया हैं जिनका मोबार्इल नंबर 7830976825 हैं। जिलाधिकारी ने तैनात किये गये टीम लीडरों को निर्देश दियें हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियत्रण कें संबंध में सभी टीम लीडर अपने-अपने परगनावार गांव-गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोंगो को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए जागरूक करेगे, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फेलने से रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि टीम लीडरों को सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है तथा उन्हें जो भी जिम्मेदारी एवं दायित्व सौपे गये हैं उसका निवर्हन भलि-भॉति करें तथा अपने-अपने क्षेत्रों से संबधित सूचना को जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करेगे।