बागेश्वर पुलिस हुई सख्त, लॉक डॉउन के दौरान दिन में 12:00 बजे तक नियमों का उल्लंघन करने पर 3 दुकानदारों के विरूद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत व 12 व्यक्तियों का 151 सी0आर0पी0सी0 में किया गया चालान
बागेश्वर । प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में *कोरोना वायरस* की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए आगामी 31 मार्च तक प्रदेश को लॉक डाउन किये जाने जिसके अन्तर्गत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को बन्द करने के सम्बन्ध में पारित आदेश के क्रम *सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक महोदया बागेश्वर द्वारा* जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को उक्त आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन करते हुए लाॅक डाउन को सफल बनाने हेतु पारित निर्देशों के तहत *श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर एवं सुश्री संगीता पुलिस उपाधीक्षक महोदया कपकोट के पर्यवेक्षण में* आज दिनांकः 24-03-2020 को दिन में 12:00 बजे तक समस्त थाना प्रभारियों द्वारा पूर्ण रूप से जनपद में लाॅकडाउन में पारित आदेशों का अनुपालन कराया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने पर *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* कोतवाली पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में तीन दुकानदारों को लाॅकडाउन के दौरान अपनी दुकाने खोलने व नियमों का उल्लंघन करने पर *कोतवाली में मु0अ0सं0- 23/20, 24/20, 25/20, धारा- 188 भा0द0वि0 का अभियोग पंजिकृत किया गया व नियमों का उल्लंघन करने पर 12 व्यक्तियों का 151 सी0आर0पी0सी0 में चालान कर रिपोर्ट परगना मजिस्ट्रेट बागेश्वर को प्रेषित की गयी।* वहीं कोतवाली, थाना झिरौली व कपकोट द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर कुल- 10 वाहन सीज किये गये।
धारा- 188 भा0द0वि0 के अभियुक्तों में नन्दन सिंह पुत्र श्री बहादुर सिंह निवासी- ग्राम- जोशी गांव, मण्डलसेरा उम्र-43 वर्ष नवीन सिंह खोलिया पुत्र श्री मदन सिंह निवासी- मण्डलसेरा उम्र- 29 वर्ष राजेश गिरी पुत्र श्री रत्न गिरी निवासी- मण्डसेरा उम्र- 29 वर्ष हैं।