December 22, 2024

दुकानों पर अनिवार्य हो रेट लिस्ट, कालाबाजारी नही होगी बर्दाश्त: जिला पूर्ति अधिकारी

बागेश्वर। लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी और अधिक दाम पर सामान बेचे जाने की सूचना को लेकर प्रशासन सत हो गया। बुधवार को सुबह सात से दस बजे के बीच पूर्ति अधिकारी ने दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिक दाम पर सामान बेच रहे दुकानदरों को चेतावनी दी। आइंदा से इस प्रकार की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई करने को कहा। उनके निरीक्षण से व्यापारियों में खलबली मच गई। जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने तहसील रोड से मुय बाजार, कांडा रोड और पिंडरी रोड सहित नगर की प्रमुख राशन व सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानों से सामान के मूल्य की जानकारी ली। कुछ दुकानों में रेट का अंतर पाये जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान की नियमित आपूर्ति बनी रहेगी। ऐसे में दुकानदार किसी भी कीमत पर मौके का फायदा उठाने की कोशिश न करें। कहा कि विभाग नियमित बाजार की चेकिंग करेगा। किसी दुकानदार ने अगर ग्राहकों से अधिक दाम वसूले तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कई दुकानों में मूल्य सूची चस्पा नहीं किए जाने को लेकर सत रूख अपनाया। दुकानदारों से अपने सामने ही मूल्य सूची चस्पा करवाई। सभी सब्जी व खाद्यान्न विक्रेताओं से अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट लगाने को कहा। उन्होंने लोगों से भी अनावश्यक भंडारण करने से बचने को कहा। व्यापारियों से कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाने की बात कही