सुबह बाजार में लग रहा मेला
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रीय कर्फ्यू के पहले दिन सुबह बाजार में खरीददारी के लिए बड़ी संया में लोगों की भीड़ उमड़ आई। कई जगह राशन की दुकानों और दूध लेने के लिए लोग लंबी कतार में लगे रहे। धारानौला में भी गैस सिलेंडर के लिए लोगों की लाइन लगी रही। मेडिकल की दुकानों में भी दवा खरीदने के लिए बड़ी संया में लोग उमड़े। पुलिस लोगों को एक-एककर दुकान से समान खरीदने को जागरूक भी करती रही। बुधवार की सुबह जिला अस्पताल स्थित लोहा शेर के पास सामान की खरीददारी के लिए करीब 20 से अधिक लोग दिखाई दिये। सुबह बांटा चौक पर करीब 30 लोग सामान खरीदते हुये दिखाई दिये। इस दौरान मेडिकल हॉल सहित अन्य मेडिकल की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दी। सुबह नंदादेवी के पास सीढिय़ों पर राशन और सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रही। करीब 60 सहित अधिक लोग यहां सब्जी, राशन खरीदते हुये दिखाई दिये। बाजार में सुबह 7से 10 बजे तक जगह-जगह समान खरीदने के लिए लोगों की जमकर भीड़ देखने को मिली। लोगों में 10बजे बाद बाजार बंद होने का भी भय दिख रहा है। बाजार को आ रहे और सामान खरीद रहे लोग भी काफी तेज रतार से आ जा रहे थे। लेकिन सुबह 10बजे बाद बाजार बंद होते ही बाजार में सुनसानी सी छा गई।