December 22, 2024

बिग ब्रेकिंग : बागेश्वर में सेही को मारने गए 3 युवक मिटटी में दबे,एक कि हालत नाजुकअस्पताल भर्ती, एक को निकालने जेसीबी व एस डी आर एफ रवाना

बागेश्वर । तहसीलदार कांडा द्वारा अवगत कराया गया है, कि तहसील काण्डा रिखाडी क्षेत्र दानूथल में 03 व्यक्ति (शाल) नामक जानवर का शिकार करने के लिए मिट्टी की गुफा में गये थे। जहाँ धुआँ लगाकर जानवर को ढूढने का प्रयास करने पर मिट्टी का ढेर गिर जाने से श्री हरीश उम्र 32 वर्ष श्री रमेश उम्र 45 वर्ष श्री जीवन उम्र 42 वर्ष दब गए ।
जिससे हरीश और रमेश को बाहर निकाल दिया है। जो ठीक है,डॉक्टर की टीम द्वारा चेक किया गया है। अभी दोनों व्यक्तियो को घर भेज दिया गया है तथा जीवन को निकालने गए एक व्यक्ति पवन उम्र 27 वर्ष को गैस लगने के कारण उसका स्वास्थ्य खराब होने से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा दिया गया है। जीवन उम्र 42 वर्ष मिट्टी के ढेर में दबा है जिन्हें खोजने हेतु जे0सी0बी0 मशीन मौके पर पहुँचने वाली है मौके पर तहसीलदार काण्डा/राजस्व टीम/पुलिस टीम/स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर उपस्थित है। वर्तमान में एस0डी0 आर0 एफ0 की टीम कपकोट से रवाना हो चुकी है।