April 6, 2025

पुलिस अधीक्षक ने दिब्यग को पहुचाया अस्पताल

 

बागेश्वर । आज सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर ने  लाॅकडाउन के दौरान नगर क्षेत्र का जायजा लेते समय तहसील रोड, बागेश्वर के पास मिले दिव्यांग (पप्पू तैराक) को उपचार हेतु सरकारी वाहन से जिला चिकित्सालय बागेश्वर पहुंचाया गया व दिव्यांग को पुलिस की ओर से हर सम्भव सहायता किये जाने का आश्वासन दिया गया, उपचार के बाद दिव्यांग को पुलिस द्वारा उसके घर पहुंचाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने व बीमार/असहाय/दिव्यांगों की हर सम्भव सहायता किये जाने के बारे में बताया गया।

You may have missed