April 10, 2025

हिंदू राष्ट्र नहीं सनातन विश्व की बात करें: शंकराचार्य  


रुड़की ।   जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने हिंदू राष्ट्र की बात करने वालों को स्वप्न दृष्टा बताया है। कहा कि अन्य धर्मों के धर्म आने से पहले पूरी दुनिया सनातनी थी। इसलिए उन्हें हिंदू राष्ट्र के बजाय सनातन विश्व बनाने की बात करनी चाहिए। उन्होंने वक्फ बिल के बदलाव और यूसीसी का समर्थन भी किया। जगतगुरु शंकराचार्य ने रविवार को लक्सर में गंगोत्री हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया।