December 4, 2024

बागेश्वर पुलिस ने बाहर से आये 22 लोगो पर किया मुकदमा, नही मान रहे थे लॉक डाउन के नियम

 

Self Quarantine के नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 लोगों के विरूद्ध धारा- 188 आई0पी0सी0 में किया गया अभियोग पंजीकृत

बागेश्वर । कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए सम्पूर्ण देश को लाॅकडाउन किये जाने के सम्बन्ध में पारित आदेशों के क्रम में *सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर द्वारा* जनपद के सभी अधिकारियों को उक्त आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन करते हुए लाॅकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके क्रम में लाॅकडाउन के दौरान बाहरी राज्यों/विदेश से घर आने वाले व्यक्तियों जिनको जनपद पुलिस द्वारा Self Quarantine के नोटिस निर्गत किये गये हैं, को नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में हिदायता दी गयी थी। जिनमें से कुछ लोगों द्वारा Self Quarantine के नियमों का उल्लंघन करने पर जनपद पुलिस द्वारा *दिनांकः 30-03-2020 को 22 लोगों के विरूद्ध धारा- 188 आई0पी0सी0 के तहत 21 मुकदमे पंजीकृत किये गये।* जिनमें से कोतवाली बागेश्वर में -07 मुकदमे, थाना बैजनाथ- 08 मुकदमे, थाना झिरौली-03 मुकदमे, थाना कौसानी-01, थाना काण्डा-01 व थाना कपकोट में- 01 मुकदमा पंजीकृत किया गया।