सल्ट पुलिस के द्वारा शिक्षका शर्मा ने गरीब जरूरतमंद लोगों को राहत सामाग्री वितरण की

अल्मोडा । गोविन्द रावत । कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए। प्रदेश में लाॅक डाउन की स्थिति बनी है । विकास खंड सल्ट के राजकीय शिक्षक संघ की सल्ट कार्यकारिणी के शिक्षको ने घनराशि एकत्र की। राजकीय इन्टर काॅलेज सोली शिक्षका प्रियंका शर्मा ने गरीब जरूरतमंद लोगों को सल्ट पुलिस के माघ्यम से खुमाड, शंकरखोला ,तल्ला डहरिया, देवायल, सोली,डोबा सारी, बांगीघार, बांसवा आदि गांवों में गरीब जरूरतमंद लोगों को खाघान्न वितरण किया। इसके साथ -साथ सल्ट थाने में मास्क भी वितरण किये। इघर मौलेखाल बाजार , पुलिस टीम ने मौलेखाल स्टेट बैंक के बाहर एक मीटर की दूरी से खडे करने के लिए चाॅक से गोल घिरे बनाये। और लोगों से सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने को कहा। सल्ट के प्रभारी एस ओ घर्मेन्द्र कुमार ने मौलेखाल, डोटियाल, मानिला , सदरा, क्वैराला, उजराड आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। लोगों को मास्क भी वितरण किये। लोगों को अनाउंस कर जागरूक किया। लोग तय समय सीमा के अनुसार बाजार से खरीदारी करे, हाथो को साबुन से घोने, अनावश्यक बाहर न जाने, घर पर ही रहने की अपील की।