November 22, 2024

गरुड़ बागेश्वर के सरकारी स्कूलों ने भी हुई ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

बागेश्वर, गरुड़ ।  निजी विद्यालयों के बाद अब सरकारी स्कूलों ने भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े शिक्षकों ने विभिन्न विद्यालयों में ह्वाटसएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षण कार्य शुरू कराया है। इसके तहत बचों को विभिन्न विषयों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इधर प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने भी ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कराकर बचों को राहत दी है। मिशन शिक्षण संवाद के जिला संयोजक नीरज पंत ने बताया कि लॉकडाउन के चलते बचों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। इसे देखते हुए कई शिक्षकों, बचों व अभिभावकों का एक ह्वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसके माध्यम से उन्हें नियमित पढ़ाने के साथ गृहकार्य भी दिया जाता है। इसे बचे पूरा कर कापी की फोटो खींचकर भेजते हैं। इसके अलावा फोन पर भी उनकी समस्या सुनकर समाधान किया जा रहा है। ऑनलाइन शिक्षण बागेश्वर ब्लॉक में सह संयोजक चरण सिंह बघरी और गरुड़ में ब्लॉक संयोजक दलीप भाकुनी के नेतृत्व में चल रहा है। श्री भाकुनी ने बताया कि इसमें राजूहा रौल्यांना, बद्रीनाथ, देवलखेत, अमतौड़ा, राप्रावि पचना, ह्वीलकुलवान, पिंगलो, नौघर आदि विद्यालयों शामिल है। साथ ही यह भी अवगत कराया कि उन्होंने यह कार्यक्रम काफी पहले ही शुरू कर दिया था। पाठ्यसामग्री तैयार करने में दीपक पांडेय, भाष्कर पंत, श्याम सुंदर, शशि बाला आदि सहयोग कर रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ भी पढ़ा रहा ऑनलाइनबागेश्वर। उत्तराखंड राय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी है। जिलाध्यक्ष विक्रम पिलवाल ने बताया कि इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बचों को व्हाट्सएप और अन्य बचों को टेलीकांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षण सामग्री भेजी जाती है। अगले दिन उनका कार्य ग्रुप में जांचा जाता है। बताया कि इस तरह की पढ़ाई से बचे भी उत्साहित हैं।

You may have missed