बागेश्वर में आज पहुंचे 199 प्रवासी, 34 किते संस्थागत क्वारन्टीन
बागेश्वर । इंसीडेण्ट कमाण्डर बिलौना बस अड्डा बागेश्वर ने अवगत कराया हैं कि आज अपरान्हन दो बजे तक स्टेजिंग एरिया बिलौना बागेश्वर में विभिन्न प्रांतों से 199 प्रवासी पहुंच चुकें हैं, जिसमें लुधियाना, पूना महाराष्ट, राजस्थान के 127 यात्री शामिल हैं जिन्हें हल्द्वानी से उत्तराखंड परिवहन निगम की 4 बसों से स्टेजिंग एरिया बिलौना में लाया गया। स्टेजिंग एरिया में पहुंचे सभी व्यक्तियो का स्वास्थ परीक्षण व थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ उनका डाटा तैयार किया जा रहा हैं। जनपद में पहुंचने पर इन यात्रियों को जिला प्रशासन की ओर से लंच पैकेट, पानी की बोतल के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं। स्वास्थ परीक्षण एवं डाटा तैयार करने के उपरान्त उन्हें होम क्वांरटीन के लिए उकने गन्तव्य को रवाना किया जा रहा हैं। तथा देहरादून से आयें 34 व्यक्तियों को एतियात के तौर पर संस्थागत क्वारंटीन सेंटर बागेश्वर में क्वारंटीन किया गया हैं। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा आज डिग्री कॉलेज बागेश्वर से बरेली के 64 व्यक्तियों को उनका स्वास्थ परीक्षण के उपरान्त तीन बसों के माध्यम से उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया।