December 23, 2024

पुलिस उपाधीक्षक. पद पर पदोन्नत हुए निरीक्षक टी आर वर्मा

 

बागेश्वर । जनपद में नियुक्त *निरीक्षक श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी डी0सी0आर0बी0 पुलिस कार्यालय बागेश्वर* के दिनांकः 23-05-2020 को निरीक्षक के पद से Dy.Sp. (पुलिस उपाधीक्षक) के पद पर पदोन्नति होने पर आज दिनांकः 25-05-2020 को पुलिस कार्यालय में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर द्वारा श्री टी0आर0वर्मा को पदोन्नति पर बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई एवं जनपद में नियुक्ति के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए प्रशंसा की गयी* तथा पुलिस अधीक्षक  व पुलिस उपाधीक्षक  बागेश्वर द्वारा श्री टी0आर0वर्मा0 को Dy.Sp. पद के बैच से अलंकृत किया गया एवं मौजूद सभी अधिकारियों द्वारा उनका सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट की गयी। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक  एवं प्रभारी निरीक्षक  कोतवाली बागेश्वर द्वारा जनपद नियुक्ति के दौरान किये गये कार्यों की सराहना व प्रशंसा की गयी। वहीं श्री टी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। पदोन्नति पर नवनियुक्ति CID सेक्टर, हल्द्वानी होने पर Dy.Sp. श्री टी0आर0वर्मा जी को जनपद पुलिस द्वारा ससम्मान विदाई दी गयी।