November 22, 2024

ध्वजारोहण के दौरान गुलदार ने किया हमला, वन दारोगा समेत 4घायल

नई टिहरी। टिहरी जिले के मलेथा में आदमखोर गुलदार (तेंदुआ) ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के समय वन दारोगा और तीन स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। घात लगाए बैठे गुलदार के यूं अचानक हमला करने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गौरतलब है कि क्षेत्र में काफी समय से गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड स्थित मलेथा गांव में शनिवार को गुलदार ने अंकित कुमार पुत्र सुंदर लाल (26 वर्ष), मनीष सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी (21 वर्ष) हिमांशु नेगी पुत्र हरीश सिह नेगी (22 वर्ष) और वन दरोगा माणिकनाथ रेंज डागचौरा दुर्लभ सिह भंडारी (40 वर्ष) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि गुलदार गांव के आसपास ही घूम रहा है।

You may have missed