November 22, 2024

राजेंद्र हत्याकांड के चार और आरोपी गिरतार

अल्मोड़ा। भैसियाछाना के सुपई गांव में राजेंद्र हत्याकांड के चार और आरोपियों को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। मामले में चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जबकि तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरतार कर चुकी है। गौरतलब है कि बीते माह 20 जुलाई को सुपई गांव में मृतक राजेंद्र सिंह पुत्र स्व. नैन सिंह पर कांचुला पुल के पास कुछ लोगों ने लांठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था। 20 जुलाई की शाम को ही जिला अस्पताल अल्मोड़ा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी कमला चयाल ने 22 जुलाई को पटवारी क्षेत्र प्लयू में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर होने पर एसएसपी पीएन मीणा ने 27 जुलाई को जांच कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक बसंती आर्या को सौंपकर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जांच में 11 लोगों के घटना में शामिल होने की बात सामने आई। बीते 19 अगस्त को पुलिस ने 3 हत्यारोपियों को गिरतार कर जेल भेज दिया था। मामले में अब पुलिस ने चार और आरोपियों विक्रम सिंह डोलिया (38) पुत्र मोहन सिंह डोलिया निवासी, हिमांशु जडौद (24) पुत्र दीवान सिंह जड़ौद,गोविंद सिंह डोलिया (25) पुत्र प्रेम सिंह डोलिया, हरेंद्र उर्फ हरीश सिंह सुपयाल(28) पुत्र गोपाल सिंह सुपयाल निवासी ग्राम सुपई पोस्ट बाड़ेछीना को गिरतार किया। अन्य चार आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। मामले में पुलिस की कार्रवाई चल रही है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बसंती आर्या के अलावा एसआई मनोहर सिंह, कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल खुशाल राम, कांस्टेबल नारायण रावल, कांस्टेबल मान सिंह आदि शामिल रहे।

You may have missed