November 22, 2024

छात्रों ने फूंका उच शिक्षा मंत्री और कुलपति का पुतला

बागेश्वर। अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा कराने के उच शिक्षा मंत्री के बयान पर छात्रसंघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज छात्रों ने उच शिक्षा मंत्री और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि यदि छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सरकार की सद्बुद्धि के लिए भी हवन किया जाएगा। छात्रसंघ अध्यक्ष संजय जोशी के नेतृत्व में पदाधिकारी डिग्री कॉलेज में एकत्रित हुए। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और सभा की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उच शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का बयान बचकाना है। कभी वह अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराने की बात करते हैं तो कभी पूर्व के अंकों के आधार पर परीक्षाफल घोषित करने की बात करते हैं। उनके इस तरह के रवैये से छात्र पशोपेश में हैं। अब अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित कर रही है। यहां तक की परीक्षा का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है। कोविड काल में छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि छात्र जल्द कॉलेज में हवन कार्यक्रम करेगा। जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा। छात्रों के हितों की अनदेखी कतई सहन नहीं की जाएगी। पुतला दहन कार्यक्रम में दीपक पांडे, उपाध्यक्ष जयदीप कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष विद्या पांडेय, गणेश कुमार, सह सचिव अर्जुन थापा दिव्यांशु कुमारआदि मौजूद रहे।

You may have missed