कपकोट विकास को सरकार ने खोला खजाना, पौने दो करोड़ से होगा 14 किमी हॉटमिक्स का काम
बागेश्वर। विधानसभा कपकोट के विकास के लिए सरकार ने करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की है। पौने दो करोड़ रुपये से 14 किमी सड़क में हॉटमिक्स का काम होगा। इससे लंबे समय से बदहाल सड़कों की कायाकल्प होगी। लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि बागेश्वर से कपकोट दस किमी और भराड़ी से रीठाबगड़ सौंग मोटर मार्ग में चार किमी हॉटमिक्स होगा। इसके लिए सरकार ने एक करोड़ 73 लाख की धनराशि स्वीकृति कर दी है। जल्द निविदा की कार्रवाई कराकर कार्य शुरू कराया जाएगा। विकास कार्र्य में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार गांव-गांव सुविधायुक्त सड़क पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। उनका प्रयास रहेगा की हर गांव को सड़क जोड़ा जाए। विकास कार्य के धन की स्वीकृति पर क्षेत्र के लोगों ने सीएम और क्षेत्रीय विधायक के प्रति आभार जताया है।