गाँधी व शास्त्री के पदचिन्हों पर चलकर ही सामाजिक विकास सम्भव: डीएम विनीत कुमार
बागेश्वर । जनपद में 151वीं गॉंधी जयन्ती सादगी के साथ मनार्इ गर्इ। गॉंधी जयन्ती के अवसर पर नगर में प्रभातफेरी निकाली गर्इं। गॉंधी जयन्ती पर राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री को श्रृद्धा के साथ नमन किया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी व लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री को तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब हम उनके बताये हुए राह पर चलकर उसका अनुसरण करना चाहिए तथा हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए उनके आदर्शो एवं बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गॉधी जी व शास्त्री जी द्वारा देश की प्रगति व समाज में समरसता के लिए किये गये त्याग का ही परिणाम है कि आज हम सभी एक आजाद व समृद्ध भारत में आजादी का जीवन यापन कर रहे है। उन्होंने कहा कि गॉधी जी की सिद्धांत सत्य अंहिसा, अन्तोदय आदि न केवल प्रासांगिक है बल्कि भारतीय समाज की एक मजबूत जड़ के रूप में भी स्थापित है, जो हमें उच्च विचारों एवं परस्पर सहयोग की भावना से जीवन यापन करते हुए एक स्वस्थ व मजबूत समाज बनाने के लिए प्रेरित करते है। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि हम सबको गॉधी जी के सिद्धांतों को आत्मसार करते हुए एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए साथ ही हमें अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का इमानदारी पूर्वक व दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ निर्वहन करना चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए कि ऐसे वंचित एवं दुर्बल व्यक्ति जो समाज की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाये है व न केवल समाज की मुख्य धारा से जुड़े बल्कि समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन भी कर सके। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगो को स्वच्छ मन में अच्छी सोच रखते हुए व कर्म को पूजा की तरह मानते हुए गरीब, पिछड़े वर्ग व असहाय लोगो के लिये कार्य करना चाहिए तथा सत्य और अंहिसा के रास्तें को अपनाते हुए अपने परिवार, जनपद, राज्य, देश को आगे बढाने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलार्इ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने गॉधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम में किये गये कार्यो एवं संघर्षो का विवरण देते हुए तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन इमानदारी से करने को कहा। गॉधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती के अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गॉंधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम व अन्य भजनों का गायन किया गया।
गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर विकास भवन में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जनपद के सभी कार्यालयों में भी गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया।
इस मौंके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, सहित कलेक्टे्रट, कोषागार, निर्वाचन, आपदा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम आर्या ने किया।