सैन्य समान के साथ आइटीबीपी जवान विजय पुंडीर का अंतिम संस्कार
नई टिहरी। अरुणाचल प्रदेश में निधन के बाद स्यून्टा गांव निवासी आइटीबीपी के जवान विजय सिंह पुंडीर का शव अंतिम दर्शनों को गांव लाया गया, जहां शव को स्वजनों को सौंपने के बाद कोटी कालोनी घाट में सैन्य समान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार को आइटीबीपी की दिल्ली यूनिट ने सूबेदार वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 जवान विजय सिंह पुंडीर का शव सुबह 8 बजे स्यून्टा गांव लाया गया जहां उनके स्वजनों ने अंतिम दर्शन किए उनकी पत्नी पायल, मां सरोजनी देवी और पिता मिजान सिंह शव से लिपटकर रो पड़े। उसके बाद जवानों ने पार्थिव शरीर स्वजनों को सौंपा गया। शव को दाह संस्कार के लिए कोटी कॉलोनी घाट ले जाया गया जहां आइटीबीपी मातली यूनिट के 11 जवानों ने सूबेदार राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में शस्त्र सहित सलामी दी। जवान के भाई प्रदीप सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी। सैन्य समान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। विजय सिंह पुंडीर 27 बीएन आइटीबीपी केरल में कार्यरत थे और 14 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश ट्रेनिग के लिए भेजा गया, वहां डिब्रुगढ़ के नजदीक ट्रेनिग के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई, जहां 19 अक्टूबर को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उनके निधन से घर में शोक का माहौल है। उनके अंतिम संस्कार में आइटीबीपी के जवानों के अलावा जवान के ताऊ बलवंत सिंह, सोबन सिंह, अकबर सिंह, कुलदीप सिंह, जसपाल सिंह, नरेंद्र सिंह आदि शामिल हुए।