ईनामी एवं वांछित अपराधियों की गिरतारी युद्धस्तर पर सुनिश्चित की जाए: डीजीपी अशोक कुमार
देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा दोनों परिक्षेत्र प्रभारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी गढ़वाल के साथ पुलिस मुयालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान एवं 08 दिसबर को किसानों द्वारा प्रस्तावित भारत बन्द के सबन्ध में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। पुलिस महानिदेशक ने प्रस्तावित भारत बन्द के दृष्टिगत सभी जनपद प्रभारी लोगों से सपर्क व मीटिंग कर उनसे बन्द को शान्तिपूर्वक करने का आवाहन करें। यह भी सुनिश्चित कर लें कि जबरदस्ती बन्द नहीं कराया जाए और हिंसा किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद प्रभारी जिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जोन एवं सेक्टर में पुलिस अधिकारियों के साथ सबन्धित मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति सुनिश्चित कर लें। स्थानीय अभिसूचना तंत्र को सर्तक रखते हुये सूचना संकलित करने के निर्देश दिये गये। अफवाहों को किसी भी दशा में फैलने न दिया जाये, सोशल मीडिया पर निरन्तर निगरानी रखी जाये यदि कोई भ्रामक सूचना फैलायी जाती है, तो तुरन्त उसका प्रतिरोध किया जाये तथा भ्रामक सूचना फैलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान एक ऑपरेशनल अभियान है। इसे मेहनत करके सभी ने सफल बनाना है। ईनामी एवं वांछित अपराधियों की गिरतारी युद्धस्तर पर सुनिश्चित की जाए। बड़े अपराधी जिनपर रूपए 5000-से अधिक का ईनाम है, इनकी गिरतारी में एसओजी एवं राय स्तर पर एसटीएफ की जिमेदारी भी होगी। यदि कोई कार्य में निष्क्रियता या लापरवाही करता है, तो उस पर कार्यवाही की जाए। हिस्ट्रीशीटरों पर फोकस बढ़ाऐं और उनका सत्यापन व निगरानी सुनिश्चित करें। पांच साला सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही जनपद स्तर पर टॉप 10 एवं टॉप 05 अपराधियों का भी चिन्हीकरण करते हुए उनपर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर वी0 मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, पीएम, ए0पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, केवल खुराना, पुलिस उपमहानिरीक्षक व निदेशक यातायात, रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ, नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।