बागेश्वर में कोरोना टीकाकरण पंजीकरण शुरू
बागेश्वर । जनपद बागेश्वर में कोविड 19 वेक्सिनेशन का कार्य जिलाधिकारी विनीत कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसमें सी एम ओ कार्यालय में बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटर में प्रथम वैक्सीन टीका के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी डी जोशी ने पहला रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा जिला चिकित्सालय में बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटर में पहला रजिस्ट्रेशन डॉक्टर मुन्ना लाल ने कराया । कोविड 19 वैक्सिनेशन के लिये सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी उत्साह दिख रहा है जो टीकाकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे है। टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाये चाक चौकस कर ली गयी है।